8वर्षीय बच्चा खेलते खेलते नाले में गिरा,हुई मौत
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा में 8 वर्षीय बच्चा खेलते खेलते नाले में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम व्यासपुरा निवासी श्री राम ने पुलिस को बताया कि उसका 8 वर्षीय पुत्र राजकुमार पुलिया पर बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह फिसल कर मलंगा नदी में गिर गया तथा पानी का तेज बहाव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह उसकी लाश खोज ली गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाई थे बच्चे की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और मोहल्ले में मातम पसरा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें