मुस्लिम बहुल इलाके में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 252 मरीज देखे गए


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। 'आयुष आपके द्वार' योजना के तहत कस्बे के मुस्लिम बहुल इलाके में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 252 मरीज देखे गए और जरूरत के मुताबिक उन्हें दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे के निर्देशन तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सत्येंद्र पटेल  के मार्गदर्शन में कोंच के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा कस्बे के मुस्लिम बहुल इलाके में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें मालवीय नगर, कैलिया रोड, भगत सिंह नगर आदि इलाकों के 252 मरीजों को चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र वर्मा द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें खान-पान को लेकर उचित सलाह दी गई। फार्मासिस्ट परशुराम वर्मा ने रोगियों को 5-7 दिनों की दवा का वितरण किया, स्टाफ नर्स वंदना कुशवाहा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेशचंद्र लगातार सहयोग करते रहे। शिविर के आयोजन की व्यवस्था में शाहनवाज अहमद भईयू, उनके सहयोगी सरताज अहमद, राशिद मंसूरी, कामरान अहमद, सारिक हसन, नसीम अहमद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया