अभी नहीं हो सकी नहर में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना और गुरावती के बीच जालौन शाख नहर में सोमवार को मिले 35 वर्षीय अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त अभी भी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस आसपास के गांवों में शव का फोटो दिखाकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है लेकिन उसे अभी तक इस काम में सफलता नहीं मिल सकी है। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि शिनाख्त कराने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसके अलावा आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मौत के कारणों को लेकर उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें