किसान दिवस पर विकास भवन उरई में बैठक का आयोजन आज : उप कृषि निदेशक
उरई(जालौन)।उप कृषि निदेशक एस० के० उत्तम ने बताया कि मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक-15 नवम्बर 2019 एवं अपर मुख्य सचिव (कृषि) महोदय, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश दिनांक-13 अक्टूबर 2022 के अनुक्रम में दिनांक 31 जनवरी 2024 दिन-बुधवार को प्रातः 11 बजे विकास भवन, उरई में स्थित रानी लक्ष्मी बाई सभागार में किसान दिवस की बैठक आहूत की गयी है, जिसमें कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक विभाग के समस्त अधिकारियों से उक्त आहूत बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की जाती है। साथ ही बैठक में जनपद के कृषि प्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों को भी आमंत्रित किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें