सोसाइटी की जमीन दबा रखी है ग्रामीणों ने, कैसे हो निर्माण
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी समिति की गांव जुझारपुरा में स्थित जमीन पर कतिपय ग्रामीणों ने अवैध कब्जा जमा रखा है जिससे सोसाइटी वहां निर्माण कार्य नहीं करा पा रही है। जमीन मुक्त कराने के लिए सोसाइटी के एमडी ने तहसील प्रशासन से निवेदन किया है।
कोंच में रेलवे क्रासिंग के आगे बड़ा मील के सामने स्थित जुझारपुरा किसान सेवा सहकारी समिति की कुछ जमीन समीपवर्ती गांव जुझारपुरा में भी पड़ी है। सोसाइटी वहां कुछ निर्माण कार्य कराना चाह रही है लेकिन मौके पर कतिपय ग्रामीणों ने उक्त जमीन दबा रखी है जिससे निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को सोसाइटी के प्रबंध निदेशक/सचिव प्रियंक पांडे ने सोसाइटी के अन्य कर्मचारियों लिपिक विनोद कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, राम अनुग्रह, महेंद्र झा आदि ने तहसीलदार अभिनव तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जुझारपुरा वीपैक्स लिमिटेड कोंच की जमीन गाटा संख्या 36 रकवा 0.65 हेक्टेयर में से साढ़े तेरह डेसीबल जुझारपुरा गांव में है जिस पर गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है जिससे समिति वहां निर्माण कार्य नहीं करा पा रही है। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भेज कर जमीन की नाप-जोख कराने और उसको कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया है ताकि सुचारु रूप से निर्माण कार्य हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें