सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम ने वाहनों पर लगवाई रेडियम टेप
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीएम अतुल कुमार ने मंगलवार की शाम एट टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने तमाम छोटे-बड़े वाहनों के आगे-पीछे जीवन रक्षक रेडियम टेप लगवाई।
एसडीएम ने दुपहिया वाहन चालकों से कहा, हमेशा हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें और नशे में वाहन न चलाएं, दो सवारियों से अधिक न बैठाएं, वाहन की स्पीड भी संयमित रखें व इयरफोन का उपयोग इस दौरान न करें तथा वाहन से संबंधित प्रपत्र साथ लेकर चलें। सड़क पर निर्धारित साइड पर चलें और ओवरटेक न करें। चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट लगाएं। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर अपना जीवन सुरक्षित रखें। वाहनों पर रेडियम टेप लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि रात के समय और धुंध में यह रेडियम दूर से भी चमकती है जिससे दुर्घटनाएं काफी हद तक रोकी जा सकती हैं। इस दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें