इसे हटाना है, संविधान को तहस-नहस कर रही है भाजपा सरकार-दीपराज गुर्जर
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पचीपुरी सेक्टर के ग्राम सामी में हुई सपा की संविधान बचाओ जन पंचायत
कोंच (जालौन)। ब्लॉक कोंच के ग्राम सामी में बुधवार को आयोजित समाजवादी पार्टी की जन पंचायत में पार्टी जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा सरकार संविधान को तहस-नहस करने पर आमादा है और वंचितों से उनके हक छीनने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसी संविधान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, इसके लिए पार्टी जनों को अभी से तैयारियों में जुटना होगा।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले भर में सपा की संविधान बचाओ जन पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कोंच ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत पचीपुरी सेक्टर के ग्राम सामी में जन पंचायत का आयोजन सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने संगठन के लोगों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा, भाजपा जिस तरह से सामाजिक समरसता को तार तार कर रही है उससे समाज में विघटन का खतरा पैदा हो गया है। ऐसी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों से पूरी ताकत के साथ निपटने की जरूरत है। पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, नारायण दास अहिरवार, दीपू त्रिपाठी, जमालुद्दीन, प्रतिपाल सिंह गुर्जर, महंत कृष्णपाल गुर्जर, सतीश परिहार, लखन लाल, शीलू गौतम, महेंद्र कठेरिया, पंकज गुर्जर, कार्तिक पटेल, रामसिंह चौहान, तिलक अहिरवार, विनय व्यास, कल्लू खां, अंकुर राजपूत आदि ने भी जन पंचायत को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के नुस्खे बताए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें