मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये




फोटो-ज्ञानेन्द्र मिश्रा छात्राओं को स्मार्ट फोन देते हुये 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

*सरकार की मंशा है कि छात्रायें स्मार्ट फोन के माध्यम से तकनीकी व उत्तम शिक्षा को बेहतर तरीके से प्राप्त करें--ज्ञानेन्द्र मिश्रा

कालपी (जालौन)। नगर के मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गये स्मार्ट फोन वितरित किये गये।स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं में खुशी देखने को मिली। मंगलवार को मधु टण्डन महिला महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण स्वामी विवेकानंद टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र व छात्राओं के हितों में कई योजनाएं चलाई जा रही यह स्मार्ट फोन वितरित किया जाना तकनीकी सशक्तीकरण के रूप में मील का पत्थर साबित हो रही है सरकार की मंशा है कि इस फोन के माध्यम से आप तकनीकी और उच्च शिक्षा को बेहतर तरीके से प्राप्त करें। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक प्रतिनिधि डाक्टर मयंक त्रिपाठी ने कहाकि सरकार लगातार महिलाओं व छात्राओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है तथा सरकार की यह सकारात्मक सोच है जिसके तहत सभी जाति और धर्म के लोगों को बिना किसी भेदभाव के सरकार तकनीकी शिक्षा के लिए स्नातक छात्र और छात्राओं को इस प्रकार के स्मार्टफोन देने का कार्य लगातार कई वर्षों से कर रही है वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शुभम मिश्रा ने आये हुये अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा आशीष द्विवेदी द्वारा आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षिका दीप्ति विश्नोई,आंकाक्षा गुप्ता,शैलजा के अलावा छात्राएं प्रगति सैनी,अलीजा बानो,चांदनी,अमरीन,सबिस्ता, गुलफिशा,नेहा खातून,आयशा, रिदा फात्मा,अंशिका सिंह,नेहा आदि उपस्थित थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया