पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई पत्नी ने
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी की एक महिला पिछले कई माह से अपने पति के साथ कोंच में रह रही है। मंगलवार की शाम पति पत्नी में विवाद हो गया। पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिस पर पत्नी ने कोतवाली में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नरी निवासी पलक गुप्ता हाल निवासी कोंच ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की शाम उसका पति नितिन गुप्ता किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। जब उसने शांत रहने को कहा तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें