शासन स्तर से पुलिस विभाग में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जनपद जालौन एवं ललितपुर के चौकी इंचार्ज स्तर पर सीयूजी नम्बर कराये उपलब्ध : डीआईजी झांसी

 


उरई(जालौन)।जालौन और ललितपुर में चौकी इंचार्ज  स्तर तक सीयूजी नंबर उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण हुआ।

जनपद झांसी को  एक सप्ताह में कुछ शेष बची चौकियों में नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश डीआईजी द्वारा रेंज ज्वाइन करते ही सबसे पहले सभी चौकी इंचार्ज को और अधिक जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिए गए थे।

डीआइजी झांसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा रेंज की कानून व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था को मजबूत, बनाये रखनें, पीड़ितों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एंव त्वरित निस्तारण हेतु, रेंज के सभी थानों के अंतर्गत आने वाली चौकियों के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बरों की सूची जारी करते हुए बताया की, रेंज के सभी थाना चौकियों में पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायत कर्ता की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये। जनता के व्यक्तियों से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।परिक्षेत्र के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के स्थाई सी0यू0जी0 नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें 24×7 सी0यू0जी0 नम्बरों पर उपलब्ध रहकर सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एंव आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन काॅल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई दरोगा किसी चौकी से स्थानांतरित होता है तो चौकी का सी0यू0जी0 मोबाइल नंबर वही रहेगा और नवागत चौकी इंचार्ज को हस्तगत होगा।जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व अन्य एप्प के  प्रचलन में बढ़ोतरी लाने  आदि के संबंध में सीधे चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिए एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु डाटा पैकेज सहित सिम कार्ड आवंटित किए जाए जिससे डाटा पैकेज की मदद से सभी चौकी इंचार्ज ऑनलाइन चालान भी कर सकते हैं इसके लिए चालान का सॉफ्टवेयर भी उनके मोबाइल पर इंस्टॉल करा दिया जाएगा, जिससे चालानों में भी बढ़ोतरी होगी। उपरोक्त नंबरों को ’सार्वजनिक स्थलों जैसे चौकी, थाना, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा,  एंव अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा/प्रकाशन करें ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सीधे अपने चौकी इंचार्ज से संपर्क कर सकें, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके।

उपरोक्त क्रम में जनपद प्रभारी झाॅसी को निर्देशित किया गया कि जिन *चौकियों पर सी0यू0जी0 सिम उपलब्ध नहीं है वहाॅं पर शीध्र ही एक सप्ताह में सी0यू0जी0 सिम उपलब्ध कराकर सम्बन्धित चौकी क्षेत्र में (सी0यू0जी0 नम्बर) का प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया