मूमफली से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
जालौन।तेज रफ्तार का कहर अनिंयत्रित ट्रक खाई में पलटा।हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है फिर भी ड्राइवर तथा क्लीनर दोनों को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। झांसी से मूमफली लाद कर आये ट्रक चालक नफीस अनियंत्रित होकर सातमील के पास खाई में जा गिरा।हालांकि ट्रक चालक तथा क्लीनर को कोई चोट नहीं आई।तो वहीं ट्रक चालक नफीस ने बताया कि वह मूमफली लाद कर जालौन आ रहा था सोमवार की रात्रि में तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे घने कोहरे के चलते उसे रास्ता नहीं दिखाई दिया जिससे उसका ट्रक खंदक में चला गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें