वाइक सवार युवक की चार पहिया वाहन से टकराने से इलाज दौरान मौत
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। सोमवार देरशाम बाईक सवार मुन्नाफुलपावर चौराहे पर खड़ी चार पहिया वाहन में टकरा गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया था लेकिन देररात उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार सोमवार देरशाम लगभग साढे नौ बजे टरननगँज बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा बुलेटसवार अचानक मुन्नाफुलपावर चौराहे पर खडी अर्टिगा कार से टकरा गया और साथ में बैठे ससुर सहित उछलकर दूर जा गिरा था। मौके पर पिकेट ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मियो ने हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए नगर के मुहल्ला इंदिरा नगर निवासी पँकज पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष तथा मामूली रूप से घायल ससुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था जँहा पर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए कानपुर रिफर किया गया था लेकिन देररात उसकी मौत हो गई है। परिजन के मुताबिक युवक कानपुर देहात के ग्राम करियापुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने दोस्त दीपू पुत्र रामकिशोर निवासी मैनूपुर की बुलेट लेकर जा रहा था लेकिन पहुँचने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। वही युवक अपने पिता की इकलौता बेटा था और उसके भी दो बच्चे हैं लेकिन ससुराल में शादी के दिन उसकी मौत पर कोहराम मचा है तो पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनो को कब्जा में ले लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें