नागरिकों के लिए भारी मुसीबत का सबब बने हैं उफनते हुए सीवर चैंबर
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। नगर के कमोवेश हर इलाके और गली-मोहल्लों में सीवर के उफनाते चैंबर लोगों के लिए भारी मुसीबत का सबब बने हुए हैं जिसके कारण लोगों को नारकीय स्थिति से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों की अगर मानें तो रखरखाव नहीं होने की वजह से आज सीवर नगर के लिए इतनी बड़ी समस्या बन गई है जिससे शायद ही कभी निजात मिल पाए। बाजारों में बजबजाते सीवर चैंबर लगातार अंदर बहने वाली गंदगी को बाहर उंडेल रहे हैं। इतना ही नहीं, नगर के बाशिंदों को मिलने वाली वाटर सप्लाई में भी सीवर की गंदगी घर-घर पहुंच रही है लेकिन मजाल है कि जिम्मेदारों के कानों पर जूं रेंग रही हो। नगर के लोगों का कहना है कि जल संस्थान हो या नगरपालिका, उनकी समस्या सुनने को कोई राजी नहीं है। रिहायशी इलाकों और बाजार की छोटी बड़ी सभी गलियों में भीड़ भाड़ होती है और राहगीरों को इन उफनाते सीवर चैंबरों की गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ वाटर सप्लाई लाइनों में लीकेज के कारण लोगों के घरों की वाटर सप्लाई में प्रदूषित पानी मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। दुकानदार मजबूरी में दुर्गंध युक्त वातावरण में दुर्दिन गुजार रहे हैं। उनका कहना है, दोनों विभागों जल संस्थान और नगरपालिका से कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी इस गंभीर समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। राधेश्याम, हरिओम, जितेंद्र, रामगोविंद आदि नागरिकों की मांग है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर सीवर चैंबरों की सफाई ही करा दी जाए ताकि लोगों की कुछ तो परेशानी कम हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें