विधानसभा अध्यक्ष का कालपी में डा.अरुण मेहरोत्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
फोटो-विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते भाजपाई
पाहुलाल देवालय के दर्शन करते विधानसभा अध्यक्ष व डा.मेहरोत्रा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
*विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डा.मेहरोत्रा के साथ पाहुलाल मन्दिर के किये दर्शन तथा डा.के आवास पर किया जलपान
कालपी (जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का सोमवार को कालपी यमुना पुल समीप भाजपा के पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं नें फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया तथा अंग्रेजों के खिलाफ लडी जंग में 42 दिन अज्ञात बास में झांसी की रानी के उस प्रवाश देवालय के दर्शन व पूजा अर्चना की। उत्तर प्रदेश सरकार के विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना नें सोमवार को इण्डिया टुडे व लल्लनटाप के सम्पादक सौरभ द्विवेदी के ग्राम चमारी में भागवत कथा में शामिल होने के बाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डाक्टर अरूण मेहरोत्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया तथा उन्होनें उनके पैतृक मन्दिर जहां झांसी की रानी 42 दिन अज्ञात बास में रही उसी देवालय का दर्शन कर उन्होनें कालपी को ऐतिहासिक स्थल बताते हुये कहाकि इसका उल्लेख वेद और पुराणों में भी है।उन्होनें पूर्व विधायक के आवास पर जलपान ग्रहण कर वरिष्ठजनों से मुलाकात की।इस दौरान उपजिलाधिकारी हेमन्त पटेल,पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद,अतिरिक्त इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ,आशुतोष मिश्रा,रोहित विधार्थी,सतेन्द्र चौहान,हरिश्चंद्र दीक्षित,पुजखरी आनन्द दीक्षित,अनुपम पुरवार,मनोज पाण्डेय,शिव शंकर बरदौली,मिठ्ठू यादव,रवि यादव,पप्पू सभासद,लालू,सन्दीप साहू आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें