सरकारी सेवाकाल पूरा होने पर लेखपाल को अधिकारियों व सहकर्मियों ने दी विदाई


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात बालकृष्ण वर्मा के सेवानिवृत्त हो जाने पर बुधवार को तहसील सभागार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिकारियों व सहकर्मियों ने उनका तिलक एवं माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसडीएम और तहसीलदार आदि ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की।
1990 में लेखपाल के पद पर नियुक्त हुए बालकृष्ण वर्मा के 34 साल बाद सरकारी सेवा से निवृत्त होने पर एसडीएम अतुल कुमार ने उनके भविष्य के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा, कोई भी सरकारी कर्मी हो, सेवानिवृत्त होने पर अपने विभागीय साथियों से बिछड़ना उसके लिए एक भावुक क्षण होता है लेकिन सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का कर्म और सदाचारी व्यवहार हमेशा याद किया जाता है। तहसीलदार अभिनव तिवारी ने भी बालकृष्ण वर्मा की कार्यप्रणाली की मुक्तकंठ से सराहना की। संचालन लेखपाल सुयश पाठक ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, आरके अशोक कुमार, कानूनगो अतुल शर्मा, महेश, अंकुर यादव, अजय यादव, दिलीप पटेल, अंकुर सिंह, अशोक कुमार, राघवेंद्र सिंह, नवीन दीक्षित, संतराम पाल, चंद्रप्रकाश साहू, दिलीप पाल, महेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया