6 फरवरी से 14 फरवरी तक होने जा रहा श्री शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन एवं रामलीला
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। श्री शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन एवं रामलीला 6 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्राम अभैदेपुर में होने जा रहा है जिसमें समस्त क्षेत्र वासी भागवत कथा श्रवण करे ।यज्ञ संचालक कुलदीप महाराज बम्हौरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अभैदेपुर में श्री मंशापूर्ण हनुमान जी मंदिर पर श्री शत चंडी महायज्ञ 6 फरवरी से होने जा रहा है जिसमें भागवत आचार्य पंडित श्री राकेश द्विवेदी औरैया द्वारा कथा होगी जिस के बाद प्रवचन करता चिदंबरा भारती जी द्वारा किए जाएंगे तथा राम लीला कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा जिसमें यज्ञाचार्य शिव शंकर शुक्ला तथा रामबाबू त्रिपाठी मूसा नगर द्वारा संपन्न होगा उन्होंने सभी ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासियों से अपील है कि ग्राम अभैदेपुर, उरकरा, सिकरी, लौना, जरारा, कौड़ा के लोग यग में भाग लें तथा कथा का रसपान कर प्रसाद भंडारा ग्रहण करें 15 फरवरी को भंडारा होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें