उ.प्र.राज्य समिति हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों की आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जनवरी से बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी है : जिला अल्प संख्यक अधिकारी
उरई(जालौन)। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त प्रजापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य समिति 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ के द्वारा अपने पत्र दिनांक 27 जनवरी 2024 के द्वारा हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई ने हज-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 15 फरवरी 2024 तक कर दी गयी है। अतः ऐसे इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://hajcommitee.gov.in पर ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं, जिनका भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 15 फरवरी 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें