मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विभिन्न वर्ग व समुदाय के 437 जोड़ो का नवीन गल्ला मंडी में विवाह हुआ संपन्न

उरई(जालौन)।प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जिला प्रशासन के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द चौहान, विधान परिषद सदस्य के प्रतिनिधि आरपी निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय व समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार की उपस्थिति में कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति रिवाज अनुसार हवन पूजन के साथ बड़े ही उल्लास के साथ हुआ तथा संपूर्ण विवाह कार्यक्रम संस्कृति के अनुरूप सम्पन्न हुआ जिसमें आज 437 विभिन्न वर्गों, समाज के लोगों की शादी कर अपने दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सभी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं उपहार भेंट कर उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैव...