सहायक परिवहन अधिकारी से गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने बाले ट्रक चालक को पुलिस ने पकडा


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन। चैकिंग के दौरान सहायक परिवहन अधिकारी को ट्रक चालक द्वारा गाली-गलौज कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने बाले ट्रक चालक को पुलिस ने पकड कर कार्यवाही की। गुरूवार को सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कुमार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी समय वहां मध्यप्रदेश की ओर से दो ट्रक ओवर हाइट भूसा लादकर आते हुए दिखाई दिए। जब एआरटीओ ने ट्रकों को रोका तो एक ट्रक के चालक ने अपना नाम परमजीत सलूजा पुत्र इकबाल सिंह निवासी कानपुर बताया। जब परिवहन अधिकारी ने ट्रक पर ओवरहाइट को लेकर कार्रवाई करनी चाही तो ट्रक चालक ने उनके साथ गाली, गलौज व अभद्रता शुरू कर दी और ट्रक के खिलाफ कार्रवाई होने पर परिणाम भुगतने की धमकी थी। इतना ही नहीं उसने परिवहन अधिकारी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। ट्रक चालक की अभद्रता को देखते हुए जब परिवहन अधिकरी ने पुलिस बुला कर उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस ने ट्रकों को पहले ही कब्जे में ले लिया था। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उन्हें पकड़ कर कार्रवाई की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया