पुलिस की अभिरक्षा में एआरटीओ को धमकी देने वाले की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती*

 


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 
0-ए आर टी ओ द्वारा उत्पीड़न कर अंडर लोड ट्रक का चालान किया जा रहा था।
जालौन । वाहनों की चेकिंग करते समय ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने पर एआरटीओ को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस अभिरक्षा में अचानक से कोतवाली में आरोपी के बेहोश होने से पुलिस हाथ पैर फूले आनन फानन में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज कराया गया। 

एआरटीओ प्रवर्तन दल राजेश कुमार ने बीती 28 दिसंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 दिसंबर को वह ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। जब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तभी परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी कौशलपुरी गुमटी नंबर पांच कानपुर का उनके पास फोन आया और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही। इतना ही नहीं कार्रवाई करने पर झूठी शिकायतों में फंसाकर नुकसान करने व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस शुक्रवार की रात आरोपी परमजीत सिंह सलूजा को पकड़कर कोतवाली ले आई। शनिवार को कोतवाली में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तभी दोपहर करीब तीन बजे अचानक से आरोपी की तबियत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। आरोपी को बेहोश देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर सीओ रामसिंह भी मौके पर पहुंच गए। सांस लेने में परेशानी होने पर उसे ऑक्सीजन लगाई गई। अस्पताल में तैनात डॉक्टर योगेश आर्या ने बताया कि उसे अस्थमा का अटैक आया था जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हालत सही होने पर परमजीत सिंह ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन का महामंत्री है। पुलिस का व्यवहार उसके साथ सही नही था। उसने आरोप लगाया कि एआरटीओ अंडरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। जिस पर उसने एआरटीओ से अंडरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही थी। जब वह नहीं माने तो उसने 24 दिसंबर को इसकी शिकायत प्रमुख सचिव परिवहन से कर दी थी। इससे नाराज होकर उन्होंने 28 दिसंबर को उसके खिलाफ कोतवाली फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। शुक्रवार की रात पुलिस उसे कोतवाली में ले आई। जहां शनिवार को उसे अचानक खांसी आई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके चलते वह बेहोश हो गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया