कंबल वितरण सुस्त,गरीब असहाय ठंड से बेहाल
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
0-गरीब असहायों ठंड में बेहाल
0-नगर में अलाव लगाये जाने की ओर संख्या बढ़ाते जाने की मांग
जालौन।शीतलहर व घने कोहरे के साथ पड़ रही सर्दी से सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त है। सर्दी के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया। ठंड से बचाव के नगर पालिका ने 27 स्थानों पर अलाव लगवाये है लेकिन इस भीषण सर्दी में वह भी कम पड़ रहे हैं। वहीं निर्धनों के लिए आये कम्बल का वितरण भी धीमी गति से हो रहा है जिससे जरूरत मंदों को अभी तक कम्बल नहीं मिल पाये है।कोहरा व सर्दी को शुरू हुए 1 सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। शासन से गरीबों को वितरण के लिए 1000 कम्बल तहसील आ गये थे। वहीं सर्दी से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक स्थानों पर अलाव लगवाने के निर्देश नगर पालिका को दिये थे। नगर पालिका ने नगर के 27 स्थानों को चिंहित कर अलाव लगवाना शुरू कर दिया है। नगर के मुख्य बाजार, चोराहा के साथ 25 वार्ड में सभासदों के माध्यम से लगाये जा रहे अलाव के साथ नगर मुख्य चौराहों मे27 अलाव पर्याप्त नहीं लग रहे है। लोगों की मानें तो अलाव की संख्या कम है तो दूसरी तरफ कम्बल वितरण भी धीमी गति से चल रहा है। तहसील क्षेत्र में अभी तक लगभग 750 कम्बलों को लेखपालों के माध्यम से बंटने के लिए दे दिये गये हैं। नगर में शुक्रवार तक 30 कम्बलो का वितरण हुआ। इसके साथ ही अधिकांश गांवों में कम्बल नहीं पहुंचे है। जहां पहुंचे भी है तो ऐसे लोगों को दिये गये जिन्हे आवश्यकता नहीं है जिसको जरुरत हे उन्हें आज तक कंबल नहीं दिये गये कंबल बितरण में भी भेदभाव किये जाने का आरोप भी ग्रामीण जमकर लगा रहे।ग्राम मकरंदपुरा, नैनपुरा, कुठौंदा, सिहारी पडैया, शेरपुरा, शेखपुर खुर्द समेत अधिकांश गांवों में कम्बल नहीं बंटे है। तहसीलदार एस के मिश्रा ने बताया कि शासन तहसील को 1 हजार कम्बल मिले थे। लेखपालों के माध्यम से लगभग 750 कम्बल वितरण किया गया है तथा शीघ्र शिविर लगाकर कम्बल वितरित किये जायेगें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें