गलन भरी ठंड से बचाव हेतु कांशीराम कॉलोनी में एसडीएम ने वितरित किए कंबल


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। पिछले कई दिनों से ठंडी हवाओं और घने कोहरे के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी ने हर उम्रवय के लोगों को बुरी तरह कंपा कर रख दिया है। ऐसे में सूर्य के नहीं निकलने से सर्दी का आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है। ऐसे में एसडीएम अतुल कुमार ने रात में कांशीराम कॉलोनी पहुंच कर वहां ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल ओढाकर उन्हें राहत पहुंचाई।
संसाधनों के अभाव में सर्दी से सबसे अधिक परेशान साधन हीन लोगों को देखा जा सकता है। इन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शासन द्वारा तहसील प्रशासन को कंबल भेजे गए हैं। एसडीएम अतुल कुमार ने सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा के साथ शनिवार की रात स्थानीय कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले करीब 15 लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी में कंबल ओढाकर उनकी मुसीबत को थोड़ा कम करने का प्रयास किया। एसडीएम ने साफ सफाई से लेकर बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं के बाबत कॉलोनी के लोगों से जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि सर्दी से कुछ हद तक राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था की जा रही है। शेल्टर होम में रुकने का भी प्रबंध किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया