हाडकपाऊ ठंड से आम जनमानस बेहाल


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

0-ठंड के चलते लोग घरों में दुबके 

जालौन।हाडकपाऊ ठंड तथा घने कोहरे तथा सर्द हवाओं से सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है दिन भर सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं होने से लोग ठिठुरते नजर आये रहे लोग आग का सहारा लेकर पूरा दिन निकाल रहे है‌। लगातार बढ़ रही सर्दी से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है तो वही पशु पक्षी भी इन सर्द हवाओं के चलते अपने-अपने घोंसलों में दुबकने को मजबूर हैं पिछले चार पांच दिनों से घने कोहर के चलते सर्दी बढ़ने लगी थी लेकिन दोपहर के बाद सूर्य भगवान के दर्शन हो जाने से लोगों को राहत मिल जाती थी लेकिन गुरुवार से घने कोहरे तथा सर्द हबाओ के चलते सर्दी बेहताशा बढ़ गई लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है लोग आग का सहारा ले रहे है  तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों इस समय हरी मटर का कार्य जोरों पर चल रहा है और अधिकांश मजदूर फलियो को तोड़ने जाते हैं आज सर्दी के चलते अधिकांश मजदूर भी मजबूरी बस फलिया तोड़ने का काम बंद कर घर में बैठे हुये। अगर सूर्य देव ने निकले तो सर्दी के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस बेहाल होते नजर आ रहे।ग्रामीण क्षेत्र में इस समय हरी मटर के फलियों के तोड़ने का कार्य चरम पर चल रहा लोग इस सर्दी में भी फलियों को तोड़ रहे। लगातार लुढ़क रहे पारे ने आम जनमानस को परेशान कर दिया तो वहीं बाजार में भी इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया