अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी रामभक्तों की भीड़, झूम कर नाचे लोग



रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य और दिव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आम जनमानस को न्योता देने के लिए अयोध्या धाम से कलश भरकर भेजे गए पूजित अक्षत की विशाल कलश यात्रा रविवार को भक्तिभाव के साथ निकाली गई जिसमें रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भजनों पर लोग झूमकर नाचे।

रामकुंड प्रांगण से पूजा अर्चना कर अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर पहाड़गांव चुंगी स्थित महंत जी के बगीचे पर जाकर समाप्त हुई। अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां मंगल गीत गाकर सिर पर कलश धारण कर साथ चल रहीं थीं जबकि पुरुष और युवा रामभक्त हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। डीजे पर बज रहे भजनों पर बच्चे जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाकर थिरक रहे थे। यात्रा में सबसे आगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का विशाल सुसज्जित चित्र शोभायमान था। रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा की गई और जलपान की भी व्यवस्था रामभक्तों द्वारा की गई थी। सुरक्षात्मक दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की अगुवाई में सभी चौकियों के प्रभारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। कलश यात्रा में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, विधायक पुत्र आशु निरंजन, संघ पदाधिकारी ओमनारायण, पूरनलाल प्रजापति,   विहिप जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, पवन झा, आचार्य तेजस, ऋषभ, विविध श्रीवास्तव, साकेत शांडिल्य, अरुण मिश्रा, शिशिर प्रताप, संतोष तिवारी, शिवम लखेरा, सुनीलकांत तिवारी, अमित उपाध्याय, नीरज दुवे, आशुतोष रावत, सुशील दूरवार, आकाश उदैनिया, नरसिंह बुंदेला, जितेंद्र गुप्ता, बाबूराम पाल, अनिल पटेल, सभासद रवि कुशवाहा, डीके सोनी, नंदिनी पटेल, अर्चना सोनी, संगीता पटेल, मान्या पटेल, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, मनीष नगरिया, विनय झा, राजेश्वरी यादव, निखिल सोनी, बसंत अग्रवाल, मुकेश राठौर, सौरभ पुरवार, अशोक गुर्जर सहित हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े सैकड़ों रामभक्त शामिल रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया