देर रात स्कूली वैन व लोडर में हुई भिड़ंत, दो घायल
* भ्रमण पर निकले एसडीएम ने गाड़ी रोक घायलों को भिजवाया मेडिकल कॉलेज
कोंच (जालौन)। कोंच-उरई रोड पर कैथी गांव के पास लोडर और स्कूली मैजिक वैन में आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन चालक भी चुटहिल हुआ है। घटना के वक्त रात्रि भ्रमण पर निकले एसडीएम अतुल कुमार वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर एंबुलेंस बुलाई और घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
शनिवार की देर रात हुए इस सड़क हादसे में लोडर चालक प्रदीप कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अंडा हाल निवासी उरई गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार टक्कर होने से लोडर अनियंत्रित होकर खंदक में जाकर पलट गई। एसडीएम की सूचना पर सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम अतुल कुमार के इस मानवीय कार्य को देख वहां मौजूद लोगों ने एसडीएम की प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें