जिन्हें पूरे सौ दिन काम नहीं मिला उन मनरेगा मजदूरों के दिन पूरे कराएं


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। खंड विकास अधिकारी कोंच ने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक करते हुए मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ब्लॉक कार्यालय में आयोजित बैठक में बीडीओ दिनेश लाल यादव ने रोजगार सेवकों से परिचय लिया, तदोपरांत उन्होंने मनरेगा कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस किसी मनरेगा मजदूर के कार्य करते हुए 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं, उनके दिन पूरे कराएं। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिन तालाबों का बारिश के चलते कार्य बंद था, उन कार्यों को प्राथमिकता से लेकर कार्य पुनः शुरू कराएं। मजदूरों का एपीस कराने और बाहर रहने वाले मजदूरों के नाम से बने जॉब कार्ड निरस्त करने के भी निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में जेई पवन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, रोजगार सेवक रश्मि पटेल जुझारपुरा, गोपालदास लौना, नरेंद्र भदेवरा, राकेश घुसिया, रामकुमार कुदारी, सुभाष पड़री, जयंती बाबू पनयारा, नरेंद्र विरगुवां बुजुर्ग, उपेंद्र विरगुवां खुर्द आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया