नगर में धूमधाम के साथ निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा में भारी संख्या मे लोगों ने भाग लिया
फोटो-कलश यात्रा में शामिल लोग
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
भव्य अक्षत कलश यात्रा का नगर वासियों ने जगह,जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
कालपी (जालौन) नगर के राम जानकी मन्दिर से अयोध्या से आये कलश की भव्य अक्षत कलश यात्रा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी तथा लोगों ने पूजन अर्चन के साथ यात्रा का पुष्प वर्षा व मिष्ठान वितरण के साथ स्वागत किया।
शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत हिन्दू संगठनों द्वारा अयोध्या से आये कलश की रामजानकी मन्दिर से अक्षत कलश यात्रा पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के मुख्य बाजार टरननगंज से कदौरा मुन्ना फुलपावर चौराहे से दुर्गा मन्दिर बजरिया से रेलवे स्टेशन से होते हुये रामजानकी मन्दिर में समाप्त हुई इस दौरान जगह-जगह अर्चन हुआ तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तथा कलश यात्रा में मां वनखण्डी देवी पीघापीठ की अनिल आचार्य के द्वारा राम दरबार की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही तथा अक्षत कलश यात्रा के दौरान कारसेवक थिरकते नजर आये।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,लल्लूराम गुप्ता,दिनेश चौधरी,सुभाष परमार,अमरदीप पाण्डेय,नीलाभ शुक्ला,दीपक शर्मा,अरविन्द सोनी,सुबोध द्विवेदी,बृम्हा सिंह यादव,हर्षित खन्ना आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें