प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट करने की शिकायत की


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मोहल्ला मालवीय नगर निवासी एहतराम पुत्र पीरबख्श ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में ही उसने करीब पंद्रह वर्ष पूर्व एक प्लॉट खरीदा था। मोहल्ले के कुछ लोग प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में हैं जबकि न्यायालय से उसे प्लॉट पर स्थगन आदेश है। एहतराम ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 11:30 बजे उन लोगों ने मौके पर आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों और लोहे की रॉड से उसे बुरी तरह मारा पीटा। मारपीट में उसका सिर फ़ट गया जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़ित एहतराम ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया