बिजली विभाग की टीम से नोंक-झोंक, मामला कोतवाली क्षेत्र के महंतनगर का, वीडीओ वायरल
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली के लिए लगातार जारी विद्युत विभाग के अभियान के दौरान रविवार को महंतनगर में विद्युत विभाग की टीम के साथ उपभोक्ता की नोंक-झोंक हो गई। विद्युत विभाग के कार्मचारी बकाएदार एक युवक का कनेक्शन काटने लगा तो युवक गुस्से में आकर लाइनमैन से झगड़ा करने लगा। युवक गुस्से में आ कर लाइनमैन की मारपीट के लिए लठ लेकर दौड़ पड़ा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाइनमैन और युवक के बीच नोंक-झोंक होती हुई नजर आ रही है। घटना की सूचना विद्युत कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को दे दी है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य का कहना है कि लाइनमैन ने घटना की जानकारी दी है जेई से पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें