नगर पालिका द्वारा 27स्थानो पर जलवाये जा रहे अलाव



जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन। लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते नगर पालिका द्वारा नगर के 27स्थानो पर अलाव जलाये जा रहे इतना ही नहीं अलाव अपने सही स्थान पर जल रहे या नहीं इसका निरीक्षण अधिषासी  अधिकारी सीमा तोमर तथा एस आई देवेंद्र कुमार सिंह स्वयं मौके पर जाकर कर रहे।नगर के तकिया,बस स्टैंड देवनगर चौराहे कोंच चौराहे सब्जी मंडी अस्पताल आदि 27स्थानो पर सर्दी के चलते अलाव जलाये जा रहे।नगर पालिका द्वारा प्रतिबर्ष सर्दियों में नगर के मुख्य चौराहों बस स्टैंड तथा मुख्य मार्गों पर अलाव जलाये जाते हैं इस बार भी नगर में उक्त सत्ताईस स्थानों पर अलाव जलाये गये यह अलाव  शरुढंग से जल रहे हैं इसका भी निरीक्षण समय समय पर किया जा रहा नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी सीमा तोमर एस आई देवेंद्र कुमार सिंह शाम ढलते ही नगर में भ्रमण कर अलाव लगाये गये स्थानों का स्वंय निरीक्षण कर रहे हैं भीषण सर्दी में आम जनमानस भी उक्त अलाव का लाभ लेते नजर आ रहे।नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी सीमा तोमर एवं एस आई देवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो ओर भी अलाव की संख्या बढ़ाई जा सकती है।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया