कैलिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, न्याय के लिए सीओ के यहां फरियाद


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। मारपीट के मामले में पखवाड़े भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का कैलिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सीओ के यहां न्याय की गुहार लगाई है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी वीरू पुत्र गुलाब सिंह रजक ने गुरुवार को सीओ रामसिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि 15 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह गांव के पास आयोजित रतनगढ देवी का मेला देखकर वापस घर लौट रहा था तभी गांव के ही चार लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक गालियां दीं और पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया था। घटना की शिकायत उसने थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने पखवाड़ा गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वीरू ने सीओ को बताया कि आरोपी अब शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीरू ने मामले को लेकर सीओ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नीलम सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर तुरंत ही मौके पर जाकर जांच की गई थी। जिस पर आरोप लगाया जा रहा है उसने पत्थर नहीं मारा है, इसके पुख्ता साक्ष्य हैं, उसको गलत फंसाया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया