डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर दिये गए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश

 



उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कारागार परिसर स्थित समस्त बैरकों की सघन तलाशी ली गई। जिला कारागार परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती बन्दियों की भी तलाशी ली गई, इसके अलावा परिसर स्थित संदिग्ध स्थानों की बारीकी से खंगाला गया। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान जिला कारागार में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी कैमरों की अनवरत सक्रियता बनाए रखने के साथ ही कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान न पहुंचे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, जेलर प्रदीप कुमार, उप जेलर तारकेश्वर सिंह व अमर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया