बस चालक ने मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप
* पुलिस ने बताया, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है
कोंच (जालौन)। कोंच-दिल्ली प्राइवेट बस के चालक ने एक युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट करने और करीब 21 हजार रुपए छीन कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्राम अहरीपुर थाना बकेबर जिला इटावा निवासी सईद बारिस पुत्र अजीज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह प्रिंस ट्रेवल की बस नं. यूपी 75 एटी 4656 में यात्रियों को लेकर मंगलवार/ बुधवार की रात दिल्ली से कोंच आ रहा था। बस में कोंच के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति भी सवार था। उक्त व्यक्ति ने रास्ते में लघुशंका के लिए बस रोकने को कहा तो उसने सुनसान स्थान का हवाला देते हुए उस स्थान पर बस रोकने से इंकार कर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस जैसे ही कोंच बस स्टेंड पर पहुंची तभी बस में सवार उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा। उसने जब विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और फिर उन सभी ने मिलकर लाठी डंडों व लोहे की रॉड से उसे और क्लीनर अनूप सिंह को बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सईद ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने बैग में रखे यात्री बुकिंग के 20 हजार 850 रुपए छीन लिए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उक्त घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि जानकारी करने पर सामने आया है कि दोनों पक्षों में इटावा थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें