सींग पुरा में संदिग्ध हालत के चलते महिला ने लगाई फांसी


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 

जालौन।सींगपुरा में 35 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई तो वहीं मृतक के मायके वालों ने पति तथा जेठ पर फांसी लगाई जाने का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सींगपुर निवासी 35 बर्ष बैजंती उर्फ अन्नू पति दीपक कठेरिया ने संदिग्ध हालात के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।मृतक के भाई फिरोजाबाद  निवासी रामबहादुर सत्येंद्र नरेश आदि ने बताया कि उसकी बहन को पिछले चार-पांच साल से दीपक तथा उसके भाई श्री पाल,गौतम ,बुद्ध प्रकाश द्वारा  प्रताड़ित किया जा रहा था।पति दीपक का दूसरी महिला के साथ संबंध होने को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था मेरी बहन के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। इसकी सूचना भी नहीं दी जब हम लोगों को इस पड़ोस द्वारा  सूचना मिली तब तक यह लोग पोस्टमार्टम के लिए ले गए मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें दोनों नाबालिक हैं। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त मृतका का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तहरीर आने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया