सब्जी बेचकर लौट रहे व्यक्ति के साथ मारपीट
कोंच (जालौन)। सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहे व्यक्ति के साथ दो लोगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी जफरुद्दीन पुत्र बफाती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे वह सब्जी बेचने के बाद ठेला लेकर वापस घर लौट रहा था तभी लवली चौराहे के समीप स्थित देशी शराब के ठेके पर खड़े दो व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का उसने जब विरोध किया तो उन दोनों ने मिलकर लात घूसों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जफरुद्दीन ने मामले को लेकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें