विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 

जालौन। लगभग छह माह पूर्व हुई शादी के बाद मंगलवार की रात विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि मृतका बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था।ग्राम जगनेवा निवासी अर्जित सिंह की शादी लगभग छह माह पूर्व मई माह में चमरउवा निवासी रितिका (25 वर्ष) के साथ हुई थी। मंगलवार की रात अचानक रितिका की मौत हो गई। सुबह जब परिजन जागे तो बिस्तर में वह मृत अवस्था में मिली जिसकी जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि रितिका कई महीनों से बीमार चल रही थी जिसका मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात हालत अधिक खराब होने से उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया