आधार कार्ड संशोधन व बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली


जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 

 जालौन। नगर में आधार कार्ड बनाने के लिए बैंकों में आधार केंद्र चल रहे हैं। आधार कार्ड बनाने व संशोधन के चल रहे केन्द्र पर संचालक मनमानी कर रहे हैं। बच्चों के नये आधार कार्ड बनाने के नाम पर रूपए वसूल किये जा रहे हैं। 

नगर में आधार कार्ड बनाने व संशोधन के लिए नगर कई केन्द्र संचालित हो रहे। भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय, इंडियन बैंक की मंडी शाखा, उप डाक घर, प्राइवेट बैंकों समेत कई जगह पर चल रहे। आधार बनाने व संशोधन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शुल्क निर्धारित कर रखा है। इसके बाद भी केन्द्र संचालक मनमानी पैसा वसूल कर रहे हैं जो झगड़े का कारण बनता जा रहा है। नये आधार कार्ड बनाना निशुल्क है। इसके बाद भी केंद्र  संचालक बच्चों के आधार कार्ड बनाने के नाम 100 - 100 रूपए वसूले जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अवैध वसूली का विरोध     मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी अशफाक राईन ने डीएम, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र देकर बताया कि कि नगर में नए आधार बनवाने एवं आधार में संशोधन कराने के लिए जो केंद्र बनाए गए हैं। उनमें संचालक मनमर्जी से दाम वसूल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ केंद्र संचालक नए आधार बनवाने के लिए रुपये की मांग करते हैं। जबकि नए आधार कार्ड को निशुल्क बनाया जाना चाहिए। इसी प्रकार संशोधन में भी मनमर्जी से शुल्क वसूलते हैं। जबकि संशोधन के लिए सरकार द्वारा शुल्क का निर्धारण किया गया है। कहा कि उच्चाधिकारियों के नंबर केंद्रों पर अंकित न होने से उपभोक्ता शिकायत भी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने आधार केंद्र पर उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं आधार संशोधन की दर सूची केंद्र पर अंकित कराने की मांग डीएम से की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया