गाली गलौज कर धमकी देने व गाड़ी तोड़ देने का लगाया आरोप
कोंच (जालौन)। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और लाठी डंडों से गाड़ी तोड़ देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोव निवासी नीरज पुत्र जसवंत ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह अपनी होंडा गाड़ी संख्या यूपी 92 ए एफ 6606 लेकर खेत पर गया हुआ था। उसने अपनी गाड़ी समीप में ही एक दूसरे खेत किनारे खड़ी कर दी थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति अपने साथी के साथ मौके पर आया और लाठी डंडों से उसकी गाड़ी तोड़ने लगा। खेत से दौड़कर वह मौके पर आया तो उन दोनों ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए वह भाग कर घर पहुंचा। नीरज ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें