प्रशासन ने हरी मटर व्यापारियों की समस्या का नहीं किया समाधान तो व्यापारी नहीं करेगें खरीदारी



 जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट

जालौन । हरी मटर के व्यापार में बड़ी पैकिंग परेशानी का सबब बनी हुई है तथा व्यापार में घाटा हो रहा है । मटर मटर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हरी मटर की पैकिंग 40-45 किग्रा में कराने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर मंडी में मटर न खरीदने की घोषणा की है। 

 मटर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को मांग पत्र सौंपा है जिसके माध्यम से कहा गया है हरी मटर का व्यापार यहां से पूरे देश में किया जा रहा है। देश के विभिन्न भागों की मंडियों में सब्जी आदि की पैकिंग 40 - 45 किग्रा की जाती है। जबकि जनपद में हरी मटर की पैकिंग 70 - 95 किग्रा की पैकिंग की जा रही है। बाहर की मंडियों में बड़ी पैकिंग की खरीद न होने के कारण व्यापारियों को अपनी मटर फैक्ट्री कम कीमत में बेचनी पड़ती है। कम कीमत में बेचने के कारण मटर व्यापारियों को घाटा होता है। अगर हरी मटर की पैकिंग 40 - 45 किग्रा में होने लगे तो मटर व्यापारियों को हरी मटर देश की अन्य मंडियों में बेचने का मोका मिल जायेगा जिससे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। व्यापारियों ने प्रशासन को बताया कि 90 - 95 किग्रा की भारी बोरी उठाने में पल्लेदारों को उठाने में दिक्कत होती है तथा पूर्व में काम के दौरान 2 पल्लेदारों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में छोटी पैकिंग होने से पल्लेदारों को भी सहूलियत होगी। छोटी पैकिंग करने पर व्यापारियों ने कटौती में भी किसानों को लाभ होने की बात कही है। मटर व्यापारियों ने एस डी एम को बताया कि उन लोगों ने 21 सितम्बर को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया था। 2 माह बीतने के बाद भी अभी तक इस प्रकरण का समाधान नहीं हुआ। अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ हम व्यापारी मंडी में हरी मटर की खरीद नहीं करेगें। इस मौके पर बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, मोहम्मद सईद, रविन्द्र कुमारे, जीतेन्द्र कुमार, पंकज गुप्ता, छत्रपाल सिंह, नीशू गुर्जर, नरेंद्र द्विवेदी, हाजी मुहम्मद रसूल राईन, सोहराब राईन, अब्दुल हकीम, मुहम्मद सुलेमान  आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया