कोतवाली पुलिस ने मिट्टी के अवैध कारोबार में लगे दो ट्रैक्टर पकड़े
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
जालौन । मिट्टी के अवैध कारोबार में लगे दो ट्रैक्टरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।
औरैया मार्ग पर जगनेवा के पास मिट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है। मिट्टी के अवैध कारोबार में ट्रैक्टर से मिट्टी ढोए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने इसकी जानकारी एसडीएम व सीओ को दी। एसडीएम व सीओ के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी ने औरैया मार्ग पर जगनेवा के पास मिट्टी खनन होने के स्थान पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से मिट्टी की ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। मिट्टी के काम में लगे ट्रैक्टर व मिट्टी से भरी ट्राली को पुलिस ने कोतवाली लाकर खड़ा करा दिया है। मिट्टी के अवैध कारोबार में ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पुलिस ने खनन विभाग को दे दी है। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अवैध मिट्टी के खनन की सूचना के बाद जगनेवा के पास से मिट्टी के काम में लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें