दिरावटी में बड़े टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शन कर बताई कल्याणकारी योजनाएं


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत दिरावटी में वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे तथा शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी जानकारी ग्राम वासियों को मोबाइल रथ के द्वारा फीचर फिल्म दिखाकर दी गई। 

मेले का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी कोंच प्रतिभा शाल्या एवं प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया। तदोपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर संबंधित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग ओमप्रकाश पांचाल पांचाल ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा, एडीओ पंचायत नरेश द्विवेदी, एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन, एडीओ एजी हरीश निरंजन, एडीओ समाज कल्याण नरेंद्र पटेल, जेई विजय बहादुर सचान, सचिव सूरज भान, ग्राम रोजगार सेवक नीरज पटेल, राजकिशोर पांचाल, अली चच्चा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। जिन विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे उनमें मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पर उमेश कुमार तिवारी, कृषि विभाग के स्टाल पर रामबाबू निरंजन, इफको फर्टिलाइजर एवं ड्रोन डेस्टिनेशन पर रघुवीर पुष्पद, सोहेल खान, उज्ज्वला योजना पर बबलू, स्वयं सहायता समूह पर विसना देवी, सीमा देवी, आंगनवाड़ी केंद्र पर अनीता देवी, ममता देवी, राजकुमारी, उमा देवी आदि उपस्थित रहे। संचालन तकनीकी सहायक इंजी. राजीव रेजा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया