विद्युत विभाग की एक मुश्त योजना का 2 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना में ब्याज पर शत प्रतिशत छूट लगभग 2000 उपभोक्ताओं को ही मिल पायेगी। गुरूवार इस योजना मे सम्पूर्ण छूट का अंतिम दिन है।शुक्रवार से योजना मे नये नियम लागू हो जायेगे।
विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया बसूलने के लिए 8 नवम्बर से एकमुश्त समाधान योजना लागू की है जिसके तहत 30 नवम्बर तक योजना में पंजीकरण कराने पर उपभोक्ता को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलनी थी। विभाग ने इस योजना का लाभ देने के लिए विभिन्न माध्यमिक के साथ गाँव गाँव शिविरों का भी आयोजन किया है जिससे इस योजना की जानकारी बकायेदार उपभोक्ताओ तक पहुंच सके। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र में लगभग 14000 उपभोक्ता बकायेदार की श्रेणी में आते हैं लेकिन योजना के 22 दिन बीत जाने के बाद लगभग 2000 बकायेदार उपभोक्ताओ ने ही सरचार्ज में सम्पूर्ण छूट के लिए पंजीकरण कराया है। उनके मुताबिक 30 नवम्बर गुरूवार के बाद इस योजना के नियमो में वदलाव आ जायेगा। सूत्रो की माने तो 15 दिसम्बर तक सरचार्ज में छूट की कटौती महज 20 प्रतिशत होगी लेकिन इसके वाद 31 दिसम्बर तक उपभोक्ताओ को इस मामले में छूट महज आधी मिलेगी। एस डी ओ के अनुसार विजलीचोरी के मामलो की छूट भी शुक्रवार से कम हो जायेगी जिसमे 15 दिसम्बर तक 35 प्रतिशत जमा करना होगा लेकिन इसके वाद 31 तक 40 प्रतिशत जमा करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें