लाल हुए डीसी मनरेगा, गैरहाजिर 27 रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन रोका


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। कोंच खंड विकास कार्यालय में गुरुवार को डीसी मनरेगा रोजगार सेवकों की गैरहाजिरी पर लाल हो गए, उन्होंने ऐसे 27 रोजगार सेवकों पर कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया।
ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवकों की बैठक लेते हुए डीसी मनरेगा एके दीक्षित ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने और जियो टेगिंग किए जाने के अलावा जल्द से जल्द आधार कार्डों की फीडिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही न बरतें और न ही कार्य को लंबित रखें। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव पवन तिवारी, अनुज गुप्ता, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत, नरेंद्र पटेल, सूरजभान, तकनीकी सहायक हरिश्चंद्र झा, हरिशंकर, असद अहमद, राजीव रेजा, कंप्यूटर सहायक प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

इंसेट में-
इन रोजगार सेवकों का रोका गया वेतन 
कोंच। गैरहाजिर रहने पर जिन रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन रोका गया उनमें राजेंद्र, महेंद्र, हरिशंकर, सोनम, रामलला, अमित, कृष्ण कुमार, हमीर सिंह, रश्मि देवी, नरेंद्र कुमार, उपेंद्र, ऊष्मा, गोपाल दास, अभिषेक, कल्पना, सुनील, अमित, पंकज, अरविंद, चंद्रभान, चंद्रशेखर, अमित, राममोहन, नरेंद्र, बालमुकुंद, राकेश, नरेंद्र शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया