व्यापार बंधु की बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष ने रखी विद्युत समस्या
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय पर विकास भवन में संपन्न हुई व्यापार बंधु की बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने नगर क्षेत्र में व्याप्त विद्युत संबंधी समस्या को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें कुछ चिन्हित स्थानों पर लगे विद्युत पोलों को आवागमन में बाधक बताते हुए हटाने की मांग प्रमुखता से की गई है।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में सुनील लोहिया ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड के समीप, सागर चौकी के समीप धनुताल मार्ग तिराहे पर और चंदकुआं तिराहे पर पूर्व से लगे विद्युत पोल आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। इन विद्युत पोलों को समीपस्थ ही किनारे से लगवाया जाना जनहित में आवश्यक है। वहीं आम नागरिकों को विद्युत समस्या, कटौती आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए सोशल साइट्स पर विभाग द्वारा जानकारी साझा करने हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित करने की भी मांग उन्होंने जिलाधिकारी से की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें