डीएम की अध्यक्षता में प्रसाशनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई


कार्यालय एक घर की तरह है हमें एक-दूसरे का हमेशा सहयोग करना चाहिए : ममता त्रिवेदी

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी को सेवानिवृत्त होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ममता त्रिवेदी जी एक नियमित समय पर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ सम्पादित करती थी, उन्होंने 32 वर्ष 06 माह पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है। इतने वर्ष सेवाएं देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिवार को आपका अनुभव व मार्गदर्शन सेवानिवृत होने के बाद भी मिलता रहेगा। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी को परिवार सहित उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी ने अपने अपने विचार साझा किए। सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ममता त्रिवेदी ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है और बहुत कुछ आप लोगो से सीखने को भी मिला है। उन्होंने कहा कि कार्यालय एक घर की तरह होता है और हम सब लोग एक परिवार के सदस्य की तरह है, हमें एक दूसरे का हमेशा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का हृदय से आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, ममता, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सौरभ पांडे, त्रिवेदी जी के पति कृष्ण नारायण त्रिवेदी, पुत्री स्वाति त्रिवेदी, पुत्र ईशान त्रिवेदी सहित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया