कम्पॉजिट विद्यालय भगवानपुरा में मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती।।







माधौगढ़ (जालौन)  कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भव्यता के साथ मनाई गई। विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्रों के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। इस अवसर पर कुलदीप सिंह प्रधानाध्यापक,रामऔतार गौतम, प्रेमलता कुशवाहा, अर्चना शिवहरे, आलोक निरंजन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात प्रधानाचार्य कुलदीप ने शिक्षकों तथा छात्रों को राष्ट्रीय अखंडता एवं क्षमता को बनाएं रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यापिका अर्चना शिवहरे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वल्लभभाई पटेल 31 अक्टूबर 1874 – 15 दिसम्बर 1950), जो कि  सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता भी थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है प्रमुख। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों को लेकर कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए विद्यालय प्रतिदिन नियमित रूप मे आना चाहिए। एवं प्रधानाचार्य कुलदीप ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया