मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया जागरुक


रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच(जालौन)। मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को मोहल्ला नया पटेल नगर ब्लॉक कार्यालय क्षेत्र में मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार ने महिला शक्ति से संवाद स्थापित किया और उन्हें उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए कहा, आपत्ति काल में तुरंत शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर्स पर संपर्क कर मदद मांगें। चौकी प्रभारी ने उपस्थित लोगों से कहा, किसी भी स्थान पर कभी भी अगर कोई मान सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की चेष्टा करता है तो शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स 1090, 1076, 181, 112, 100 पर कॉल कर अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकतीं हैं। उन्होंने कहा कि घर हो या बाहर, सुरक्षा और सम्मान की खातिर मुखर होकर अपनी आवाज उठाएं ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके और उनके हौसले पस्त किए जा सकें। महिला कांस्टेबल रेनू चौहान, हेड कांस्टेबल राजा भैया ने महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं को महिला सुरक्षा अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले पत्रक वितरित किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया