राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर भाषण परतियोगिता का हुआ आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। जनपद के सेंट फ्रांसिस एकेडमी आनेपुर में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य एंटनी चाको द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का विषय "सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व " था। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री दिवाकर सिंह चौहान तथा श्री गौरव कुमार पोरवाल उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मेरी ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर कक्षा 7 की छात्रा रिजुल ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मेरी ने कहा कि सरदार पटेल जी के द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना ही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें