आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)कालपी नगर की बहू व आईएएस अधिकारी की पत्नी डा0 अर्पणा सिंह गत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया तथा सिल्वर कैटेगरी में मिसेज यूपी का खिताब जीता। ज्ञात हो गत दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल रमाडा में आयोजित प्रतियोगिता में 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा यह आयोजन मधू कमल मोशन पिक्चर्स की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें कालपी नगर की बहू व टरननगंज कालपी निवासी आईएएस अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह जोकि असम राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे है कि पत्नी डा0 अर्पणा सिंह ने भाग लिया जिसमें सिल्वर कैटेगरी में मिसेज यूपी चुना गया। सिल्वर कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता में आयु वर्ग के हिसाब से विजेता का चयन किया गया तथा साड़ी व इवनिंग गाउन राउंड के बाद दिये गये सवालों के बेवागी से जबाब के बाद जजो के निर्णायक मण्डल मिसेज बर्ड 2001 डा0 अदिति गोवित्रकर,मिस इंडिया 2020 रनर अप मान्यता सिंह,अभिनेत्री चित्रांशी रावत,आरजे राशि और अजेश जायसवाल ने डा0 अर्पणा सिंह को इस खिताब के लिये घोषित किया। इस दौरान आयोजक मण्ड...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें