पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया


पकडे गये  आरोपियों के पास से 17 लाख 80 रुपये व सोने की बरामद हुई

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन) कोतवाली पुलिस ने फर्जी बैनामा काण्ड में शामिल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 17 लाख 80 हजार रुपए नगद के साथ भारी बजनी सोने की चैन व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। सीओ डा.देवेन्द्र पचौरी ने पत्रकारों को बताया कि विगत दिनों  फर्जी दस्तावेजों के सहारे क्षेत्र के ग्राम छौंक गांव निवासिनी विद्या देवी पत्नी रघुवीर सिंह की हाईवे स्थित जमीन गाटा संख्या 81 रकवा 2.800 हेक्टेयर भूमि की बिक्री लगभग दो करोड रुपए में कर दी गयी थी। जब जमीन का फर्जी बैनामा होने की जानकारी असली विद्या वती को हुई तो उन्होने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की थी हालाकि आनन फानन उक्त बैनामा खारिज कर दिया गया था लेकिन खरीददार कोमल सिह व जितेन्द्र सिंह को ठगे जाने का अहसास तो उन्होनें मामले की शिकायत पुलिस से की थी और सीओ की विस्तृत जाँच के बाद 30 सितम्बर को पुलिस ने 6 नामजद और 7 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर लिया था। मुक़दमा दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार को इस फर्जी बैनामा काण्ड में शामिल नमन सिंह निवासी आलमपुर बाईपास कालपी,महेन्द्र गौतम निवासी कदौरा फाटक कालपी, शमनीष कुमार रामनगर उरई,जगमोहन निवासी आलमपुर गौशाला,जितेन्द्र कुमार सिंह निवासी मोहल्लां बम्हौरी कदौरा,आशीष सिंह वैश्य निवासी छौंक,सचिन सिह सदरबाजार कालपी,अनमोल मिश्र इटावा, प्रशान्त तिवारी केशमपुर औरैया, आशुतोष दुवे फफूंद औरेया को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से फर्जी बैनामा काण्ड से हासिल हुये 17 लाख अस्सी हजार रूपये 1 जंजीर तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। कोतवाल शिवकुमार राठौर के अनुसार इस मामले में अभी 11 अभियुक्ति प्रकाश में आये हैं हालाकि अभी इस घटना का मुख्य किरदार फरार है गिरफ्तारी के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक क्राइम मुहम्मद अशरफ,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल हरिओम,महाराज सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत